प्रतिभावान गरीब स्टूडेंट्स को मिलेगी मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति
Talented poor students will get Chief Minister's Higher Education Promotion Scholarship

कांकेर। छत्तीसगढ़ के निम्न आय वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थी जो व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थाओं जैसे-भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भारतीय प्रबंध संस्थान, भारतीय विधि संस्थान जैसे संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन के बाद इन संस्थानों में प्रवेश के समय विद्यार्थी के आवश्यकता के आधार पर मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति की राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए संस्थान में प्रवेश की सूचना प्राप्त होते ही विद्यार्थी निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित अभिलेख संलग्न कर 15 दिन के भीतर आयुक्त, संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग इंद्रावती भवन रायपुर को देना होगा। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन फॉर्म और विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कांकेर में संपर्क किया जा सकता है।