कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में अचानक दो भालू घुस गए और घूमते दिखाई दिए। शहर में भालुओं को घूमते देख लोगों में दहशत फैल गई। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।
दरअसल, जंगल शहर से लगा हुआ है, जिससे निकलकर अक्सर जंगली जानवर शहर की तरफ आ जाते हैं। जो कि शहरी लोगों और जंगली जानवर दोनों के लिए खतरा है। ऐसा ही कुछ गुरुवार रात को हुआ। बताया जा रहा है कि, कल रात करीब 9 बजे दो भालू शहर में घूमते हुए दिखाई दिए। भालुओं को इस तरह वार्ड में घूमता देख टिकरापारा वार्ड में में भय का माहौल बन गया। लागों ने पूरी रात भय के साए में गुजारी।
उल्लेखनीय है कि, बीते कुछ महीने पूर्व एक मादा भालू और उसके बच्चे की करंट में फसने से मौत हो गई थी। दोनों का शव सुबह खेत में पड़ा मिला था, किसान ने शव को देखकर वन विभाग को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि किसान ने खेत में बोर के लिए तार लगा रखा था, उसी की चपेट में मादा भालू और उसका बच्चा आ गए थे जिससे उनकी मौत हो गई। इसके पहले भी एक भालू ने बिल्डिंग मटेरियल की शॉप ‘बिल्डमार्ट’ में पहुंच गया था। भालू को सामने से आता देख कर्मचारीयों ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई थी। हालांकि अन्य कर्मचारियों के आने और शोर मचाने से भालू किनारे से भालू बिल्डमार्ट से निकलकर जंगल की ओर भाग गया था।