केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, लगाए ये आरोप…
Union Minister Amit Shah issued charge sheet against Congress, made these allegations...
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। आरोप पत्र में चावल घोटाला, शराब घोटाला और जुआ सट्टा समेत कई आरोप लगाए गए हैं। इसके पहले डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि राष्ट्रीय नेतृत्व गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की धरती पर आए हैं। छत्तीसगढ़ की गांव, गलियों, सड़कों में मजदूर, किसान, माता बहने लाखो लोगों के मुंह से एक ही नारा गूंज रहा है। बदलबो-बदलबो ए दारी कांग्रेस सरकार ल बदलबो।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 2018 घोषणा पत्र के सारे वादे झूठे निकले। झूठे वादे कर सरकार सत्ता में आई। आज जनता उसका हिसाब मांगने तैयार खड़ी है। आज छत्तीसगढ़ में बदलाव लाने के लिए जनता के बीच संदेश जाएगा। रमन सिंह ने सरकार पर 500 करोड़ का चावल घोटाला करने का आरोप लगाया। साथ ही 2,000 करोड़ शराब घोटाला करने के भी आरोप लगाए।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज यानी शनिवार को दूसरा दिन है। गृहमंत्री शुक्रवार की शाम को प्रदेश पहुंच थे। आज राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑटोडोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री शाह ने भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है।