मतदाता जागरूकता अभियान में रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग
Use of LPG cylinder in voter awareness campaign
कांकेर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम मतदता सूची में जोड़ने के लिए मतदान केन्द्रों में आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में कैंडल वाकेथान, जोहर मतदाता रैली और ईव्हीएम की पाठशाला, क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग्स प्रतियोगिता, युवा चुनाई मड़ई कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, फॉर्मेशन निर्माण, नाम जुड़वाया क्या?, हल्बी और गोंडी भाषा में मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार, महिलाओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता और नव विवाहित वधुओं का सम्मेलन, कॉलेजों में नए मतदाता जागरूकता अभियान, छोटे बच्चों की ओर से सीनियर छात्रों और अपने पाठकों को संकल्प कराया जाना, जूनियर विद्यार्थियों की ओर से सीनियर विद्यार्थियों को अनुरोध पत्र का लेखन इत्यादि गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिला प्रशासन कांकेर की ओर से अभिनव पहल करते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए रसोई गैस का भी उपयोग किया जा रहा है। ’’मतदाता सूची में नाम जुड़वाया क्या ?’’ संबंधी पाम्पलेट सभी गैस सिलेंडर में चस्पा किए गए हैं, जो लोगों के घर तक पहुंच रही है।