World Tribal Day : आज शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगा कार्यक्रम
World Tribal Day : Today there will be a program in Government Narhardev Higher Secondary School
कांकेर। हर साल की तरह इस साल भी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के प्रांगण में संसदीय सचिव और कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री तथा महिला एवम बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक अंतागढ़ अनूप नाग, विधायक भानुप्रतापपुर सावित्री मनोज मंडावी, लोकसभा सांसद मोहन मंडावी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष सरोज ठाकुर, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, गौ-सेवा आयोग के सदस्य नरेन्द्र यादव, पर्यटन मंडल के सदस्य नरेश ठाकुर, पूर्व विधायक व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर के अध्यक्ष शंकर धु्रवा, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य गिरिवर साहू, सिंध अकादमी बोर्ड के सदस्य दिलीप खटवानी सहित जिले के सभी नगर पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।